
उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजेंद्र एकेडमी के संस्थापक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सत्य नारायण , उदघाटन कर्ता राम प्रताप वर्मा विधायक उतरौला केबड़े भाई शिवा कांत वर्मा तथा संदीप बर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर उदघाटन किया। पुर्व जज ने बताया कि शिक्षा से ही मानव का सर्वांगीण विकास हो सकता है। इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए मान्यवर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद चौधरी के सुपुत्र विद्यापति चौधरी का विशेष योगदान है, इन्होंने ग़रीब, मजदूर, किसान के बेटों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का मंदिर बनाया जो संपूर्ण समाज के लिए एक मिशाल है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष संदीप कुमार बर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा एक बड़ी चुनौती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाती है किंतु अब ऐसा नहीं होगा क्योंकी इस क्षेत्र में राजेंद्र एकेडमी खुल जाने से बालिकाओं को काफी सुविधा मिलेगी। ओम प्रकाश गौतम, नरेंद्र दुबे, राम सिंह, शशि चन्द्र तिवारी, गोपाल चौधरी, मिश्री लाल, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम