July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रामगढ़ ताल में क्रूज कील पूजन सम्पन्न

गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा ) नैसर्गिक झील रामगढ़ ताल में क्रूज कील पूजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक, विपिन सिंह सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल,इंजीनियर पी के मल्ल,ई0 आशुतोष द्विवेदी, रामइकबाल सिंह,अमरेन्द्र सिंह,मुकेश राय,ने कील पूजन कर शुभारम्भ किया। मेसर्स राजकुमार राय ने आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।