
उधमपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अर्धसैनिक बल की गाड़ी एक ऑपरेशन से लौटते समय लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे बसंतगढ़ के कदवा इलाके में हुई। हादसे के वक्त CRPF की 187वीं बटालियन का वाहन ड्यूटी से लौट रहा था। वाहन में सवार जवान नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।
एडिशनल एसपी उधमपुर संदीप भट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों को तुरंत बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। जरूरत पड़ने पर घायलों को बेहतर इलाज के लिए उधमपुर या जम्मू के बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।
ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सभी जवान क्षेत्र में चलाए जा रहे एक विशेष ऑपरेशन में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बसंतगढ़ से कदवा के रास्ते में यह दुखद दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि जिस मार्ग से वाहन गुजर रहा था, वह अत्यधिक दुर्गम और संकरी थी।
शहीद जवानों के नामों की पुष्टि जारी अभी तक शहीद हुए जवानों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन CRPF के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पूरी घटना की जांच की जा रही है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उचित सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह जनपद भेजने की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी किया मदद हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई। कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया।
More Stories
यमुना पार बरेली-मथुरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: गंगाजल लेकर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर नए आरोप, वक्फ बोर्ड की 150 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उजागर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आयेंगे गयाजी, दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मिल सकती हैं कई सौगातें