Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedप्राचीन शिव मन्दिर कटहरा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,गूंज उठा महादेव...

प्राचीन शिव मन्दिर कटहरा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,गूंज उठा महादेव का जयघोष

घने जंगलों के बीच कटहरा शिव मंदिर बौद्ध कालीन काल से जुड़ा है,यहां पर महामाया पूजा अर्चना करने के लिए आती थीं

बागापार चौकी के प्रहरी किये है चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

डॉ सतीश पाण्डेय व नीरज मिश्र की रिपोर्ट

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर ब्लाक के प्राचीन शिव मंदिर कटहरा में शिवरात्रि के अवसर पर पर गूंजा हर हर महादेव के उदघोष से आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा शिव लिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना किया गया तथा मंदिर के आस-पास दुकानें सजी रही । इस अवसर पर मन्दिर परिषद मे श्रीश्री रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ व विशाल मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान बागापार चौकी पुलिस मय फोर्स के साथ सुरक्षा के मद्देनजर भ्रमणशील रही।
मालूम हो कि प्राचीन शिव मंदिर घने जंगल के बीच में बसा है। जो आज सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी वन रेंज में स्थित है। पहले यह खंडहर के रूप में था। आगे चलकर कुछ लोग यहां आकर बस गए। खंडहर के बीच में एक प्राचीन शिव का मंदिर था। मंदिर के कुछ दूरी पर एक राजा का दरबार था। राजा के दरबार से शिव मंदिर तक सुरंग था। सुरंग के जरिए ही राजा और रानी शिव मंदिर पहुंचकर पूजन -अर्चन करते थे। धीरे- धीरे मंदिर से इतने प्रभावित हुए कि लोग यहीं पर झोपड़ी डालकर रहने लगे। उसके बाद कई साधु महात्मा ने मन्दिर पर रहकर अपना सेवा प्रदान किया। कटहरा शिव मंदिर बौद्धकालिन काल से जुड़ा हुआ है जो भगवान बुद्ध के ननिहाल के रूप में दर्शाता है। भगवान बुद्ध की मां महामाया निवास करती थी। वह सर्वाधिक शिव भक्त थी।
कटहरा से कुछ दूरी पर आज भी रामग्राम में पुराने किले के रुप पड़े खंडहर को देखा जा सकता है। बताया जाता है कि भगवान बुद्ध की मां महामाया जब भी दरबार आती थी तो एक सुरंग के जरिए कटहरा शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करती थी। यही सिलसिला आज भी लोगों द्वारा कामयाब है यहां शिव रात्रि व सावन मे विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे आस-पास व दूर -दूर के श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं तथा पूजा अर्चना करते दिखे और विशाल मेले मे मन पसंद समान की खरीदारी भी करते रहे। इस दौरान तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस व बागापार चौकी प्रभारी शचिन्द्र राठी सहित पुलिस मय फोर्स के साथ सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह भ्रमणशील रही । इस अवसर पर ,समिति अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ,जमुना चौहान , महेन्द्र साहनी , मिथलेश सिंह ,रामभजन यादव , जनार्दन साहनी ,गोरख चौहान,गोविंद चौधरी, गोलू यादव, जितेंद्र यादव ,विन्ध्याचल यादव ,चंद्रभान यादव, जय सिंह, पप्पू सिंह, जगदीश साहनी,सतपाल चौहान, संगम गुप्ता, बैजनाथ मौर्य, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments