आकर्षण का केन्द्र रहा पंडाल
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपक्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है जो माह के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि को समाप्त हो जाएगा। इस वर्ष गणेश उत्सव का आरंभ 19 सितंबर से ही हो चुका है इसकी समाप्ति 28 सितंबर को अनंत चतुर्थी पर होगी। इस दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। नौतनवा नगर के तमाम वार्डों सहित कई चौक चौराहों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है नौतनवा नगर के झारखंडी महादेव मंदिर पर गणेश महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया जिससे नगर भक्तिमय हो गया इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
श्री गणपति पूजा नवयुवक समिति मां बनैलिया दल द्वारा पंडाल में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित की गई इसके साथ ही गणेश भगवान को लड्डू का भोग लगाकर महा आरती व प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान अनिल श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद वैश्य, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, रामू जायसवाल, विकास जायसवाल, राकेश गुप्ता, अमन यादव, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, शुभम् मद्धेशिया, अनिल गुप्ता, अनुपम सिंह सहित तमाम
श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त