Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatक्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता: बालक-बालिकाओं ने बढ़ाया जिले का मान

क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता: बालक-बालिकाओं ने बढ़ाया जिले का मान

कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा)देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद कुशीनगर में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिला खेल कार्यालय एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में कुशीनगर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह जिला खेल स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बन गया। इस अवसर पर अधिकारियों, खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को आत्मसात किया।

ये भी पढ़ें – पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

इसके पश्चात खेलकूद विभाग की ओर से सुबह 9 बजे कुशीनगर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई, जिसमें बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस कुशीनगर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में कुल 51 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 30 बालक एवं 21 बालिकाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। खिलाड़ियों ने पूरे अनुशासन और खेल भावना के साथ निर्धारित दूरी पूरी की।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—
बालक वर्ग (5 किलोमीटर): प्रथम स्थान – धनंजय निषाद,द्वितीय स्थान – अंकित,तृतीय स्थान – निखिल सिंह,चतुर्थ स्थान – उपेंद्र यादव,पंचम स्थान – आफताब अली,षष्ठम स्थान – विशाल यादव,बालिका वर्ग (3 किलोमीटर):,प्रथम स्थान – आँचल यादव,द्वितीय स्थान – ज्योति गोंड़,तृतीय स्थान – प्रीति यादव,चतुर्थ,स्थान – सलोनी कुशवाहा,पंचम स्थान – प्रीति,षष्ठम स्थान – दिशा गोंड़,प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार एवं क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें – फर्जी नंबर प्लेट और मास्टर चाभियों से होता था चोरी का खेल

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुशीनगर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता जैसे आयोजन युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करते हैं और उनमें अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने कहा कि जिला खेल कार्यालय का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कुशीनगर में और भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इनमें डॉ. विनोद कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, ममता भारती, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज कुमार, दुर्गावती, राजेंद्र सिंह राजू, पंकज कुमार यादव सहित अनेक लोग शामिल रहे। सभी ने खिलाड़ियों की सराहना की और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

ये भी पढ़ें – 77वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ संपन्न

गौरतलब है कि कुशीनगर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता जैसे आयोजन ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार की खेल गतिविधियाँ युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments