
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात अपराधियों ने इलाजरत एक मरीज पर गोली चला दी। घटना को लेकर पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति को गोली मारी गई, वह किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद था और वर्तमान में पैरोल पर छूटकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। बताया जा रहा है कि हमलावर पूरी योजना के तहत अस्पताल में घुसे और वार्ड में घुसते ही मरीज को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में व्यक्ति को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मरीजों की आवाजाही पर भी सख्ती बरती जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला रंजिश से जुड़ा हो सकता है। घटनास्थल से कोई हथियार या अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन अपराधियों की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया:
“घटना गंभीर है। अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर इस प्रकार की घटना बेहद चिंता का विषय है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है। घायल की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।”
पारस अस्पताल प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को प्राथमिक चिकित्सा देकर इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती किया गया है। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज