Monday, October 27, 2025
HomeNewsbeatसलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े अपराधियों ने की वारदात को अंजाम देने...

सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े अपराधियों ने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश,

भाटपार रानी/बनकटा, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे बनकटा थाना क्षेत्र के सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बिहार की ओर से आए ब्लैक अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का पीछा किया और उस पर फायरिंग करने की कोशिश की, हालांकि गोली चल नहीं सकी।

घटना के दौरान आसपास के खेतों में धान की कटाई कर रहे ग्रामीणों के शोर मचाने और दौड़ने पर बदमाश बिहार की ओर भाग निकले। सूत्रों के अनुसार भागते समय दो बदमाशों के पकड़े जाने की चर्चा भी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पीड़ित युवक रामपुर बुजुर्ग के पूर्व ग्राम प्रधान राम यादव उर्फ विधायक का पुत्र बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस लगभग 15 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में जुट गई।

घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त है। लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस संदर्भ में पुछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है ।

इस बीच, पीड़ित पक्ष ने बनकटा थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments