बनकटा /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मिली जानकारी के मुताबिक नवागत थाना अध्यक्ष बनकटा के सामने अपराधी आए दिन ही अलग अलग प्रकार से चुनौती पेश करते नजर आ रहे हैं। अपराधियों के बेखौफ होने का आलम यह है कि निरंतर नई-नई चुनौती देते नजर आ रहे हैं, जिनमें अभी कुछ रोज पूर्व पहले थम क्षेत्र के तिलौली ग्राम में एक युवक को गोली मारी फिर से सोहनपुर एवं बनकटा बजार से एक ही दिन में दो बाइक की चोरी को अंजाम देते हुए नई चुनौती दे डाली, वहीं दो मोटरसाइकिल के बाद एक बार फिर 13/01/024 की रात करीब 11,30 बजे के आस पास के समय में छितौनी में गांव गांव घूम कर फेरी करने वाले के भेष में घूमने वाले अपराधियों द्वारा डकैती डालने के प्रयास में शोर मच जाने पर ग्रामीण के जरिए 1 अपराधी को पड़कर बनकटा पुलिस के हवाले किए जाने खबर है।
इस बीच थाना थानाध्यक्ष बनकटा का फोन लगाने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा सका है। जबकि इस संदर्भ में दूरभाष पर पुलिस चोरों बढ़ते हौसलों को ले कर पुलिस प्रशासन के ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी से दूरभाष पर जब वार्ता की गई तब उनके द्वारा बताया गया की पकड़े गए युवक/अपराधी से कड़ी पूछताछ की जा रही है किंतु पेशेवर अपराधी की भांति कोई भी राज अभी तक उसने नहीं उगला है इस घटना में सामिल अन्य अपराधियों तक हर हाल में पुलिस प्रशासन पहुंच कर वास्तविक अपराधियों का खुलासा करेगी। इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन तब विफल नजर आ रहा है। जब यह अज्ञात अपराधी अपने गैंग की सही जानकारी पुलिस को देने के बजाए गलत जानकारी दे कर सही जांच की दिशा आगे बदने से भटका रहा है।सवाल यह भी उठ रहा है कि उत्तर प्रदेश के इस इलाके एवं पूरे देवरिया जिले सहित, कुशीनगर, गोरखपुर, सहित पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान, गोपाल गंज, जिले के क्षेत्र कस्बों आदि में बिना पुलिस जांच के बड़े ही आराम से क्वार्टर ले कर एक लम्बे समय से रह कर जनता के नजर में फेरी कर समान बेचने का काम करते जबकि असली काम गिरोह चलाने का करते हैं जो आस पास छोटे बजार तहसीलों पर अपना ठौर बनाए रहते हैं। आखिर इनके जैसे अपराध कर गायब होने वालों को इतनी आसानी से रहने के लिए कमरा बिना पुलिस जांच के कैसे मिल जा रहा है। इसकी जांच सख्ती के साथ जरूरी है ।
इनके ठिकाने, बिहार राज्य के मैरवा बजार प्रखंड मिस्कारहीन ग्राम उत्तर प्रदेश के मझौली राज, सलेमपुर, भाटपार रानी, लार बजार, आदि जगहों पर बताए जाते रहे हैं। इसे ही ले कर भाजपा के नेता अरुण सिंह गुड्डू कई बार आवाज उठा चुके हैं।
जबकि पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा भी लगातार आवाज उठा के इनके जांच की मांग पूर्व में ही की जाती रही है।
अब जरूरत इस बात की है कि अब से भी इस बड़ी घटना अनहोनी होने से जान बचा कर अज्ञात एक बचे अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने वाले युवक को पुलिस पुरस्कृत करे और मूल अपराधियों जो भागने में सफल रहे उनकी भी यथा शीघ्र गिरफ्तारी कर। ऐसे तत्वों को क्वार्टर देने वाले मकान मालिक की सघन जांच हो।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया