
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार इलाके में क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि यह कार्रवाई पीसीआर को मिली एक गुप्त सूचना के बाद की गई।
छापा और गिरफ्तारी
12 और 13 सितंबर की रात चिल्ला गांव स्थित एक फ्लैट पर पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान आरोपी इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: लाल बाबू साहनी (43),जितेंद्र शर्मा (26),राजू शाह (34),दिलीप साहनी (40),हिमांशु रवि (24),मोहित (27)
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सट्टेबाजी से जुड़ा सामान जब्त किया है। इसमें शामिल हैं: 3 लैपटॉप,32 मोबाइल फोन,एक जीएसएम डिवाइस,रजिस्टर व कैलकुलेटर,एक प्रिंटर,एक एलईडी टीवी,₹2,720 नकद
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।