Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedछात्रों में सृजनात्मकता और साहित्यिक चेतना को मिलेगा नया आयाम

छात्रों में सृजनात्मकता और साहित्यिक चेतना को मिलेगा नया आयाम

राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के तहत तरंग द्वारा कला प्रतियोगिताएँ 25-26 अक्टूबर को

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ “ तरंग ” द्वारा विविध कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति और साहित्यिक चेतना का विस्तार करना है।

ये भी पढ़ें – दिवाली के बाद यूपी की हवा में घुला जहर: मेरठ, हापुड़ और लखनऊ में प्रदूषण बढ़ा, AQI 300 के पार पहुंचा

कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से, पोस्टर/इलस्ट्रेशन प्रतियोगिता 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से, रंगोली प्रतियोगिता 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2025 को सायं 3:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
सभी कार्यक्रम महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में संपन्न होंगे। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे और पुस्तक संस्कृति के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेंगे।

ये भी पढ़ें – पुलिस ट्रक पर भीड़ का हमला, छह पुलिसकर्मी घायल, महिला सिपाही लहूलुहान

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव केवल पुस्तकों का उत्सव नहीं, बल्कि ज्ञान, सृजन और अभिव्यक्ति का महापर्व है। इस प्रकार की कला प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में निहित रचनात्मक क्षमता को उजागर करती हैं और उन्हें साहित्य एवं संस्कृति से गहराई से जोड़ती हैं।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments