
नैक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड मिलने पर दी शुभकामनाएं
लखनऊ/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय, गोरखपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से राजभवन, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा प्राप्त बी प्लस ग्रेड की ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में की गई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। उनके साथ महाविद्यालय की प्राचार्या, वरिष्ठ शिक्षकगण एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने महाविद्यालय परिवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा ज्ञान, सेवा और उत्कृष्टता की दिशा में सतत प्रगति की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, सामाजिक सहभागिता एवं नैक मूल्यांकन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और सराहना की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा निर्मित चित्र-पेंटिंग और राज्यपाल के सामाजिक योगदान पर आधारित एक प्रेरणादायक कविता भी भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय का पहला महिला महाविद्यालय है जिसे नैक मूल्यांकन में सफलता प्राप्त हुई है। महाविद्यालय ने नैक के सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मान्यता अर्जित की है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों को शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं तकनीकी सहयोग निरंतर दिया जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय की समग्र गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि हो सके। इसी क्रम में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों को सह-निर्देशक नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय आने वाले समय में और बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट