
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर नगर के पांच वार्डों में बिजली चोरी व बकाया बिल की जांच अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 25 उपभोक्ताओं के 10 हजार से अधिक बकाया होने पर उनकी बिजली आपूर्ति पोल से काट दी गई। वहीं चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियान का नेतृत्व विजिलेंस टीम के अवर अभियंता शिवसागर सिंह और थाना प्रभारी विजिलेंस ने किया। उपखंड अधिकारी आलोक कुमार, अवर अभियंता उमेश चंद, रामप्रवेश तथा संविदा लाइनमैनों के साथ टीम ने सलाहाबाद वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
इस दौरान दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए बिजली विच्छेदन किया गया। साथ ही चार उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज हुआ और लोड से अधिक खपत करने वाले चार घरों के लोड वृद्धि की प्रक्रिया शुरू की गई।
उपखंड अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा नियमित चेकिंग कर बकाया व चोरी की रोकथाम की जा रही है। बकाया उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है और जरूरत पड़ने पर लोड भी बढ़ाया जा रहा है।