संबलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ओडिशा के संबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय युवक को गाय के साथ कुकृत्य करने और उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील नाग के रूप में हुई है, जो ऐंठापाली क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता है। यह वारदात भालुपाली गांव में घटी।
आरोप है कि सुनील ने घर के बाहर बंधी एक गाय की गर्दन तौलिये से घर की ग्रिल में कसकर बांध दी और उसके साथ कुकृत्य किया। इस दौरान गाय की दम घुटने से मौत हो गई। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/two-innocent-sisters-died-the-track-was-jammed-for-hours/
पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ऐंठापाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना इलाके में आक्रोश और हैरानी का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।