पुर्णिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज गांव से मंगलवार देर रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। नशे के आदी चचेरे भाई अरबाज ने अपने दोस्त मो. हसनैन के साथ घर में घुसकर सो रहे तीन मासूम बच्चों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस दर्दनाक हमले में 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की कुलसुम गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है।
ये भी पढ़ें –अवैध प्रवासियों पर सख्ती: गांव-शहर में घर-घर जाकर पुलिस जुटा रही जानकारी
सूत्रों के अनुसार, आरोपी रात में चुपके से उस कमरे में घुसा जहाँ तीनों बच्चे सो रहे थे। आरोप है कि अरबाज ने पहले हैंडपंप के लोहे के पाइप से बच्चों के सिर पर कई वार किए, जिससे कमरा खून से सन गया। इसके बाद उसने चाकू से वार करते हुए बच्चों की जीभ तक काट दी, जो घटना को और भी भयावह बनाता है। तीसरी बच्ची का गला घोंटने की कोशिश के दौरान घर वालों के जाग जाने से दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।
ये भी पढ़ें –ब्लाक परिसर फरेंदा में वाटर एटीएम खराब, पेयजल संकट से जूझ रहे फरियादी
परिजनों ने बताया कि अरबाज एक वर्ष पहले परिवार में हुए विवाद को लेकर नाराज चल रहा था और उसी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने मासूमों को निशाना बनाया। बताया गया कि हमले से कुछ घंटे पहले आरोपी गांव में किसी से झगड़ा कर रहा था और रोकने पर बौखला गया था।
ये भी पढ़ें –PM Kusum योजना : सोलर पम्प बुकिंग 15 दिसम्बर तक, जानें पूरी प्रक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सख्त कार्रवाई करते हुए अरबाज व उसके साथी हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार, खून से सने कपड़े सहित कई अहम सबूत बरामद किए हैं।
गांव में मातम पसरा है और परिवार आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहा है।
