Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedदेशाटन से खुलते है मन-मस्तिष्क के द्वार-गोपाल मिश्र

देशाटन से खुलते है मन-मस्तिष्क के द्वार-गोपाल मिश्र

बघौचघाट-देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पथरदेवा बीआरसी प्रांगण से रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को गोरखपुर शैक्षिक टूर भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।इस दौरान देशाटन के महत्व को बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि देशाटन बच्चो के मन मस्तिष्क के द्वारा को खोलता है।उनकी वैज्ञानिक प्रवृत्ति के विकास के साथ ही समरसता, भाईचारा को भी बढ़ावा देता है।राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत बेसिक विभाग में अध्यनरत उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में विज्ञान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता में चयनित 100 बच्चों के वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है।इसी क्रम में प्रतियोगिता में चयनित पथरदेवा ब्लॉक के बच्चों को गोरखपुर शैक्षिक भ्रमण कराया गया।इस दौरान बच्चों ने तारामंडल,चिड़ियाघर और रामगढ़ ताल के मनोहारी दृश्य को देखा,सीखा और आत्मसात किया।क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरैंदहा,घुड़ीकुंड कला,कंठीपट्टी, बाबू पट्टी,बंजरिया,बघौचघाट,बरई पट्टी,पथरदेवा,रामपुर शुक्ला,तिरमासाहून,वृक्षापट्टी,मलघोट विरैचा,बघड़ा महुआरी से चयनित बच्चे टूर हेतु रवाना हुए।बच्चों के देखभाल,दिशा निर्देश,सहयोग हेतु टूर में मुख्य रूप से एआरपी प्रमोद कुमार गौतम,ओम प्रकाश जायसवाल, मनोहर सिंह,उमाशंकर तिवारी,राधारमण,अजीत प्रजापति, आनंद कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह, रसोईया संध्या देवी, बबिता देवी चयनित बच्चों के साथ शैक्षिक टूर पर गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments