सोनभद्र (राष्ट्र की परम्परा)। कफ सिरप तस्करी के बड़े रैकेट पर शिकंजा कसने के बाद अब सोनभद्र पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस अवैध कारोबार से जुड़े हवाला नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई है। जांच में सामने आया है कि सोनभद्र में हुई बरामदगी और रांची से दिखाई गई फर्जी सप्लाई के तार वाराणसी और सहारनपुर से जुड़े हुए हैं।
मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए वारंट-B पर 17 जनवरी को सोनभद्र लाया जाएगा।
पांच राज्यों में फैला कफ सिरप तस्करी रैकेट
यूपी समेत पांच राज्यों में फैले कफ सिरप तस्करी गिरोह पर कार्रवाई के बाद सोनभद्र पुलिस को तस्करी से होने वाले काले धन के हवाला लेन-देन के अहम सुराग मिले हैं।
हाल ही में वाराणसी पुलिस ने हवाला कारोबार में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में 23 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन की पुष्टि हुई थी।
शुभम जायसवाल के लिए काम करने की स्वीकारोक्ति
गिरफ्तार आरोपियों में रोहनिया निवासी स्वप्निल केशरी और दिनेश यादव शामिल थे। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने शुभम जायसवाल के लिए काम करने की बात स्वीकार की थी।
जांच में यह भी सामने आया कि अवैध लेन-देन के तार बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं।
सोना और हवाला से पहुंचती थी तस्करी की रकम
SIT को मिली जानकारी के अनुसार, कफ सिरप तस्करी से मिलने वाली रकम या तो सोने के रूप में या फिर हवाला के जरिए नोटों की गड्डियों में वाराणसी भेजी जाती थी।
इसी कड़ी में STF लखनऊ ने सहारनपुर निवासी सगे भाई अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था, जो कफ सिरप तस्करी का सिंडिकेट चला रहे थे।
इसे भी पढ़ें –आग तापते समय महिला झुलसी, हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर
पूर्व सांसद का करीबी और बर्खास्त सिपाही भी रडार पर
इस गिरोह से पहले ही बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा और एक पूर्व सांसद के करीबी का नाम जुड़ चुका है।
जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क वाराणसी के रास्ते पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक कफ सिरप की तस्करी करता था। अब वाराणसी और लखनऊ के इन गिरोहों के तार सोनभद्र में दर्ज मामलों से जुड़ते पाए गए हैं।
तीन आरोपियों पर वारंट-B
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर स्वप्निल केशरी, दिनेश यादव और अभिषेक शर्मा के खिलाफ संबंधित न्यायालय से वारंट-B हासिल कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर सदानंद राय की अगुवाई वाली SIT अब आरोपियों को सोनभद्र लाकर गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है।
अधिकारियों का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार—
“SIT ने वाराणसी में पकड़े गए दो और लखनऊ में गिरफ्तार एक आरोपी के खिलाफ वारंट-B हासिल किया है। कफ सिरप तस्करी और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।”
