
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता समता पार्टी रणजीत विश्वकर्मा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है जिले के सभी नगर पंचायत में और ब्लॉक में खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले आम जनमानस को राशन की सरकारी दुकानों पर घटतौली की जा रही है और सरकारी तंत्र आंख बंद कर इस पूरे तमाशा को देख सुन रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है सभी सरकारी राशन की दुकानों से आमजन मानस को मिलने वाला राशन लगभगल दो से पांच किलो तक कम अनाज मिल रहा है और जनता कार्ड कट जाने के डर से अपना मुंह बंद कर सब कुछ बर्दाश्त करने को विवश है कुछ लोगों द्वारा इस संदर्भ में शिकायत भी की जाती है तो ऊपर बैठे अधिकारी और विभागीय लोग कोटेदारों से मिलजुल कर मामले को रफत दफा कर देते हैं ।यह भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में चल रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता समता पार्टी ने अपील करते हुए कहा की सरकार के मुख्य सचिव व प्रधान सचिव इस समस्या का हल निकाल कर आवश्यक कार्यवाही करें अन्यथा की दृष्टि में जनता समता पार्टी के कार्यकर्ता साथी राज्यपाल कार्यालय और राष्ट्रपति कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर समस्या का निदान करने के लिए संघर्ष करेंगे यह घटतौली और लूट का कार्य पूर्ववर्ती सरकारों के समय से आज तक चला आ रहा है जिसका जनता समता पार्टी घोर विरोध करती है। और समस्या के समाधान होने तक विरोध और संघर्ष करेगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस