Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर विश्वविद्यालय में 44वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समन्वयकों की...

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 44वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समन्वयकों की बैठक सम्पन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आगामी 44वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के क्रम में आज कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीक्षांत समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों के समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यह जानकारी दी गई कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह दिनांक 25 अगस्त 2025 को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहला अवसर होगा जब दीक्षांत समारोह इस नए स्थल पर संपन्न होगा। कुलपति महोदय ने सभी समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे आयोजन की गरिमा एवं स्थल की विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए सृजनात्मक और प्रभावशाली सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि समारोह को एक प्रेरणादायक रूप प्रदान किया जा सके। प्रो. टंडन ने प्रस्तावित किया कि दीक्षांत समारोह की शुरुआत एक भव्य विद्वतजन पदयात्रा से की जाए, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों की सहभागिता हो तथा यह यात्रा पीएसी बैंड की मधुर धुन पर आयोजित की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के बाह्य हॉल में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की एक प्रदर्शनी लगाई जाए, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त पेटेंट, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में प्रगति, प्लेसमेंट सेल की गतिविधियाँ तथा सामाजिक सहभागिता से संबंधित योजनाएँ प्रदर्शित की जाएँ।
इस वर्ष दीक्षांत समारोह को और अधिक विशेष बनाने के उद्देश्य से पदक विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले लगभग 75 पदक विभिन्न दाताओं द्वारा प्रायोजित हैं। कुलपति ने प्रस्ताव दिया कि इन दाताओं एवं उनके परिजनों को भी समारोह में आमंत्रित किया जाए।
बैठक के अंत में कुलपति ने समन्वय एवं विभागीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी समितियों से आग्रह किया कि वे समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें, जिससे दीक्षांत समारोह को एक स्मरणीय एवं गरिमापूर्ण आयोजन के रूप में संपन्न किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments