बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी महोत्सव के उपलक्ष्य में 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नानपारा के प्रांगण में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी की संवेदनशीलता एवं भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्य को मद्देनजर कैलाश चन्द रमोला, कमान्डेंट 59 वाहिनी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ,भा पु से के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे भारत नेपाल से आने जाने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखने व सीमा वर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान गस्ती और प्रचालन गतिविधियों को बढ़ाने के विषय में चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान शक्ति सिंह ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, 59वी वाहिनी, राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, 42वी वाहिनी, पार्थसार्थी रॉय, उप कमान्डेंट, 42वो वाहिनी, दिलीप कुमार, 42वी वाहिनी, गौतम शर्मा, सहायक कमान्डेंट, 59वी वाहिनी ,राज्य पुलिस के पवित्रा मोहन त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय उपस्थित रहे।
More Stories
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
महिला उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।