April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता- अलका सिंह

विभागों के समन्वय से संचालित होगा अभियान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर एवं जागरूकता रैली को रवाना कर किया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की सफल नीतियों के कारण ही जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामलों में कमी आई है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि संचारी रोगों के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग जागरूक रहें और मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न करें, तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है तथा अन्य 12 विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक ‘दस्तक’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला-जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कुपोषित बच्चों की जानकारी एकत्र कर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ‘ई-कवच’ पोर्टल पर अपलोड करेंगी। साथ ही, क्षेत्रवार उन घरों की सूची भी तैयार की जाएगी, जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, और इसे निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी परिवारों के सदस्यों का ‘आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट’ (आभा) सृजित करेंगे तथा उन्हें आभा नंबर की उपयोगिता की जानकारी देंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र, डॉ. आर.पी. यादव, सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सी.पी. मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. वैश्य, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, डीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहभागी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।