Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedपोषाहार वितरण का लाभ पारदर्शी बनाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

पोषाहार वितरण का लाभ पारदर्शी बनाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास द्वारा बच्चों , किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत को सुधारने के लिए पोषाहार वितरण का लाभ पारदर्शी रूप से सभी लाभार्थियों को मिले इसके लिए डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा द्वारा विकासखंड/परियोजनावार शिकायत प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है , कंट्रोल रूम में पोषाहार वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव फोन करके दर्ज कराई जा सकती हैं।
विकासखंड बलरामपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी देहात के मोबाइल नंबर – 8953794147, विकासखंड उतरौला में बाल विकास परियोजना अधिकारी उतरौला के मोबाइल नंबर – 9651276363, विकासखंड श्रीदत्तगंज एवं विकास खंड गैंडास बुजुर्ग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 6393459497 , विकास खंड गैंसड़ी में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 7007533159, विकास खंड पचपेड़वा में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 7906169585, विकास खंड तुलसीपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 8853996856 , विकास खंड हरैया सतघरवा में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 8840774987, विकास खंड रेहरा बाजार में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर – 8545808488 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इसके अलावा पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से पोषाहार वितरण का लाभ लाभार्थियों को मिले इसके लिए प्रत्येक माह सभी विकास खंड/परियोजना से 100 लाभार्थियों का पंचायत सहायकों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा । जिसमें पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर फोन किया जाएगा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सहायिका द्वारा पोषाहार वितरण प्राप्त होने का सत्यापन कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments