आगरा (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में लगातार प्रभावी अभियान संचालिजीत किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 दिसंबर 2025 को प्रभारी अधिकारी खनिज के नेतृत्व में तहसील खेरागढ़ स्थित कुल्हाड़ा पहाड़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी खेरागढ़, राजस्व कर्मी, सहायक पुलिस आयुक्त, संबंधित थानाध्यक्ष के साथ खनन विभाग के खान निरीक्षक एवं ज्येष्ठ खान अधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें – इतिहास की वह तारीख जिसने युद्ध , राजनीति, स्वतंत्रता और वैश्विक बदलावों की अमिट छाप छोड़ी
समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में क्षेत्र की गहन जांच की गई। राजस्थान के तहसील रूपवास के ग्राम मैरथा और उत्तर प्रदेश के तहसील खेरागढ़ के ग्राम कुल्हाड़ा की सीमा से सटे इस पहाड़ी क्षेत्र में सीमा चिन्हांकन की जांच की गई, जहां सभी मुड्डियां सुरक्षित और यथास्थिति में पाई गईं।
ये भी पढ़ें – आज लिया गया निर्णय भविष्य को नई दिशा दे सकता
निरीक्षण के दौरान राजस्थान सीमा की ओर खनन गतिविधि और जलभराव वाले गड्ढे देखे गए, जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा में किसी भी प्रकार के खनन या ब्लास्टिंग के कोई प्रमाण नहीं मिले। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ाने और लेखपाल के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों का मासिक ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है, जिससे जनपद सीमा में किसी भी अवैध खनन गतिविधि को रोका जा सके।
