क्षय रोग उन्मूलन में धर्म गुरुओं का योगदान महत्वपूर्ण: डीटीओ

 
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के धर्मगुरुओं के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुई बैठक के दौरान धर्मगुरूओं ने टीबी उन्मूलन में योगदान का संकल्प लिया । इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि क्षय उन्मूलन में धर्मगुरूओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि  देश ने वर्ष 2025 तक टीबी को समाप्त करने का संकल्प लिया है। यह तभी संभव है कि जब लोग जागरूक हों । इसके लिए हमें समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है ताकि वह क्षय रोग के लक्षण दिखने पर स्वयं जांच के लिए आगे आयें। इसमे धर्म गुरुओं की भूमिका काफी अहम है क्योंकि इन पर समुदाय की आस्था है। अगर यह लोग टीबी के प्रति समुदाय को जागरूक करेंगे तो लोगों को ज्यादा विश्वास होगा। ऐसे मे लोग बढ़-चढ़कर टीबी की जांच के लिए आगे आएंगे।
डीटीओ ने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, बुखार आना, वजन में लगातार कमी आना, रात में पसीना आना और भूख न लगना टीबी के पांच प्रमुख लक्षण है । यदि इन लक्षणों को समय से पहचान लें तो नियमित इलाज से यह रोग पूर्णतया ठीक हो सकता है।
जिला कार्यक्रम समन्यवक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी का इलाज सरकारी प्रावधानों के तहत किया जाता है।इलाज चलने तक निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा मरीज के खाते में 500 रूपये की धनराशि प्रतिमाह भेजी जाती है । मरीज के ठीक होने में दवा और इलाज के साथ साथ पोषण की भूमिका अहम होती है ।
इस दौरान एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, पुजारी श्रीप्रकाश पांडेय, पंडित मुन्ना कुमार मिश्रा, राजू मिश्रा, अजरुद्दीन खान, अरुण एल्फट, सरदार  दामोदर सिंह और डॉ रुदल प्रमुख तौर पर  मौजूद रहे।
 
जिले में हैं तीन हजार से अधिक टीबी मरीज

  जिला कार्यक्रम समन्यवक ने बताया कि जनवरी 2023 नवम्बर 2023 तक  3373 टीबी के मरीज मिले हैं। 25 नवंबर से जिले में शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान में अब तक 1100 संभावित टीबी मरीजों की जाँच की जा चुकी है।   

rkpnews@desk

Recent Posts

लौह इच्छाशक्ति से अखंड भारत गढ़ने वाले सरदार पटेल

भारत के इतिहास में कुछ ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने राष्ट्र…

60 minutes ago

दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व की प्रतीक श्रीमती इंदिरा गांधी

भारत के राजनीतिक इतिहास में इंदिरा गांधी का नाम एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में…

2 hours ago

असमय बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों एकड़ धान की फसल चौपट

कटाई से पहले खेतों में जल-भराव, किसानों की बढ़ी चिंता महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले…

2 hours ago

शांति की बिसात पर महाशक्तियों की चाल: ट्रंप-ज़िनपिंग मुलाक़ात का सटीक विश्लेषण”

📌 क्या यह अमेरिका की जीत है या चीन की दूरदर्शी रणनीति?

3 hours ago

दक्षिण कोरिया बुसान ट्रंप- ज़िनपिंग मुलाक़ात -दुनियाँ के लिए एक प्रतीकात्मक संदेश है,कि वैश्विक शांति…

3 hours ago