Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानक के विपरीत निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदर, जिम्मेदार मौन

मानक के विपरीत निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदर, जिम्मेदार मौन

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड सिसवा अंतर्गत ग्राम सभा सोनबरसा स्थित कंपोजिट विद्यालय बच्चों के पठन-पाठन के लिए मूल भवन का निर्माण मानक के विपरीत तथा घटिया सामग्री से कराया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो निर्माण कार्य में सरेआम सेम ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा घटिया सामग्री का प्रयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है परंतु कोई भी जिम्मेदार अब तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया।
सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सोनबरसा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण हो रहा है ।जिसमे मानकों को ताक पर रखकर सेम ईंटों व घटिया सामग्री से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिम्मेदार भी इसकी सुधि लेने से परहेज कर रहे हैं और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार भी अब तक मौन है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य ठेके के तहत हो रहा है और ठेकेदार निर्माण में मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय शील मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है मौके पर जांच अधिकारी को भेज कर जांच कराई जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments