

सफलता मिलने तक निविदा बहिष्कार जारी रखें ठेकेदार-शरद
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति की बैठक जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 28 अक्टूबर से चल रहे निविदा कार्य बहिष्कार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। संबोधित करते हुए शरद कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा बताया गया है कि रॉयल्टी से संबंधित फाइल सचिवालय में अनुमोदन के लिए पहुंच गई है ।10 दिन के भीतर ही उस पर कोई फैसला आ जाएगा। ऐसे में ठेकेदार अपने वादे पर कायम रहे और रॉयल्टी आदेश होने तक निविदा कार्य बहिष्कार जारी रखें।
शरद सिंह ने यह भी कहा कि बिना तकनीकी स्वीकृति के सभी निविदाओं को निरस्त किया जाए तथा बहिष्कार के दौरान बिना प्रतिस्पर्धा के डाली गई एकल निविदा भी निरस्त किया जाय। गोरखपुर क्षेत्र के सभी वृत्त एवं खंडो प्रमुख अभियंता कार्यालय के अनुसार निविदा का निस्तारण करना एवं आमंत्रित करने तथा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाए। बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों में ईद पर कार्य बहिष्कार जारी रखने का आश्वासन दिया।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित