विभागीय अधिकारियों के शह पर हो रहा सरकारी पेड़ों का अवैध कटान, या लकड़ी माफ़ियाओं पर अंकुश लगाने में विफल हैं जिम्मेदार अधिकारी
उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।जहां एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष करोड़ो पौधों को लगवाने का लक्ष्य रखकर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करवाती है।तो वहीं विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए दिनों रात जंगली पेड़ों का अवैध कटान करवाते रहते हैं।जब अवैध कटान की शिकायत हो जाती है तो अपनी कृत्य को छिपाने के लिये नाम मात्र की लकड़ियों को दिखाकर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाते हैं।सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक बाकी पेड़ों की कटान के शिकायत को रफादफा कर देते हैं।और मोटी रकम लेकर चोरी चुपके शेष लकड़ियों को वन माफ़ियायों को सौप देते हैं।इतना ही नही वन विभाग द्वारा सरकार को बड़े पैमाने पर चूना लगाया जाता है।वृक्षारोपण,गढ्ढा खोदाई,पौधों की ढुलान सहित कई प्रकार से घोटाला करते हैं।अगर इसकी जांच सही ढंग से हो जाये तो वन रेंज के सारे अधिकारी व कर्मचारी की घोटाले में संलिप्तता सामने आएगा।
वहीं जब अवैध कटान की जानकारी मिलने पर मीडिया रेंज अधिकारी से जानकारी करने के लिये फोन से संपर्क करता है तो कुछ भी बताने से इनकार कर देते हैं और कहते हैं की कहीं कोई कटान नही हुआ है।जो कह रहा है वह सामने आए।और चलकर मौका दिखाए।।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग अधिकारी के मिली भगत से अबैध कटान हो रहा है।जो एक जिम्मेदार अधिकारी
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर