
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस के नेतृत्व में शुक्रवार को पुनः स्कूल चलोअभियान केअंतर्गत तहसील,क्षेत्र पलिया, खाली टोला आदि जगहों पर भ्रमण कर अभिभावकों से निवेदन किए कि अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय जयनगर नम्बर-2 नगर क्षेत्र बरहज में कराए।
त्रिपाठी ने अभिभावकों को बताया कि जिले का सबसे अनूठा लाइब्रेरी और झुला, बच्चों के खेलने के समान सहित, उच्च कोटि की शिक्षा की व्यवस्था है। भ्रमण के दौरान विद्यालय की शिक्षा मित्र अर्चना त्रिपाठी,आशा देवी,सरिता देवी,मीना देवी एवं मंजू देवी उपस्थित रहे।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब