Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedमैरवा स्टेशन का पश्चिमी समपार फाटक निर्माण कार्य जारी आवाजाही पर रोक—लोगों...

मैरवा स्टेशन का पश्चिमी समपार फाटक निर्माण कार्य जारी आवाजाही पर रोक—लोगों से वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की रेलवे की अपील

मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)।
मैरवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक (ढाला) पर रेलवे द्वारा ट्रैक के निर्माण व मरम्मत कार्य तेज़ी से जारी है। निर्माण एजेंसी और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण फाटक पर ट्रैक सुधार और संरचना मजबूतीकरण का काम प्रगति पर है, जिसके कारण आमजन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने लोगों से स्पष्ट अपील की है कि निर्माण अवधि में इस मार्ग से किसी भी प्रकार की आवाजाही न करें। भारी मशीनों, निर्माण सामग्रियों और मजदूरों के लगातार आवागमन के चलते फाटक क्षेत्र में प्रवेश खतरनाक हो सकता है। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है, ताकि दुर्घटना की कोई संभावना न रहे।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य पूरा होने के बाद न केवल ट्रेनों की गति और सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भी सुगम पारगमन सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए लगातार निगरानी और तकनीकी टीम की तैनाती की गई है।

स्थानीय नागरिकों ने भी रेलवे की इस पहल का स्वागत किया है और सुरक्षित आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही फाटक पूरी तरह से उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments