Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराप्ती नदी पर मथुरा घाट पुल निर्माण को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री ने...

राप्ती नदी पर मथुरा घाट पुल निर्माण को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दी स्वीकृति

एमएलसी साकेत मिश्रा एवं एमएलए कैलाशनाथ शुक्ल के प्रति जनता ने जताया आभार

लखनऊ/श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। देवीपाटन और अयोध्या मंडल की क्षेत्रीय विकास योजनाओं को लेकर शनिवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया और मंडल स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक के दौरान बलरामपुर जिले के तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं विधानपरिषद सदस्य साकेत मिश्र द्वारा राप्ती नदी पर मथुरा घाट के समीप पुल निर्माण की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पुल की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को स्वीकृति दे दी।
यह पुल लंबे समय से श्रावस्ती और बलरामपुर के लोगों की मांग रही है। इसके निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना दल (एस) के जिला महासचिव बंटी शर्मा रवि ने विधान पारिषद सदस्य साकेत मिश्र और विधायक कैलाश नाथ शुक्ला का आभार जताया और कहा कि यह पुल क्षेत्र की बड़ी आवश्यकता थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य अनेक विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए।
जनता के हित में लिए गए इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया जा रहा है, जो श्रावस्ती व बलरामपुर के विकास को नई दिशा देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments