Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedचानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण शुरू — सदर विधायक ने...

चानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण शुरू — सदर विधायक ने ग्रामीणों को दिया बड़ा तोहफ़ा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।विकास खंड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवला पुर खुर्द के पास रोहिन नदी स्थित चानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल (शवदाह गृह) के निर्माण कार्य का शुभारंभ सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किया। इस पहल से क्षेत्र के करीब पांच दर्जन गांवों के हजारों लोगों को वर्षों से चली आ रही बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।

बरसात में दुष्कर हो जाता था अंतिम संस्कार
चानकी घाट न्याय पंचायत बागापार के अंतर्गत आता है, जहां केवला पुर खुर्द, बरगदवां राजा, बेलवां काजी, विजयपुर, बागापार, बरवां राजा, चैनपुर, कम्हरियां कला, महेशपुर, चौक बाजार, नाथनगर, धरमपुर, कटहरा सहित लगभग 50 से अधिक गांवों के लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। लेकिन अब तक घाट पर छत, पक्का चबूतरा, बैठने की जगह, जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। बरसात में दलदल और फिसलन के कारण शवदाह क्रिया अत्यंत कठिन हो जाती थी।

ग्रामीणों की वर्षों की मांग हुई पूरी
स्थानीय समाजसेवी उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी से मिलकर निर्माण की मांग उठाई थी। तत्कालीन डीएम अनुनय झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी मनरेगा को स्थल निरीक्षण और रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया था। मनरेगा से निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद दो ट्राली ईंटें और गड्ढा खोदने का कार्य शुरू हुआ, लेकिन पांच माह तक यह काम ठप पड़ा रहा।

विधायक के प्रयास से मिली गति
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के प्रयासों से आखिरकार निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई और इसका शुभारंभ ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। विधायक ने कहा कि अंत्येष्टि स्थल बनने से बरसात हो या गर्मी, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अब सम्मानजनक और सुगम होगी।

ग्रामीणों ने जताया आभार
समाजसेवी उमेश चंद्र मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परीखन गुप्ता, परमात्मा पांडेय, जंत्री प्रसाद, रमेश चौधरी, हरीश चंद्र, साबीर अली, हरिदयाल, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, राजन मौर्य, रामहर्ष, रामचंद्र, लल्लन शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताया।इस निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह चानकी घाट को एक व्यवस्थित और स्वच्छ रूप भी प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments