सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कोतवाली सलेमपुर के ग्राम सभा परान छपरा के अंतर्गत ग्राम चकरवा आसरे दास का है जहां ग्राम चकरवा आसरे दास के निवासी गिरजा पुत्र भरोसी का जिला न्यायालय दीवानी कचहरी देवरिया में न्यायालय सिविल जज( सी. डी.) कक्ष संख्या 18 मूल बाद संख्या 107/24 व न्यायालय जिला जज देवरिया अपील संख्या 44/24 गिरजा आदि बनाम कैलाश आदि का विवादित भूमि संबंधित मुकदमा विचाराधीन है विवादित भूमि आराजी नं 209 रकबा 0.518हे.गिरजा आदि के नाम से बतौर खसरा खतौनी में दर्ज है और प्रतिवादी गणों के पास कोई खसरा खतौनी जमीन संबंधित कागजात नहीं है। इसी बीच प्रतिवादी गण कैलाश , रामदयाल, दीनदयाल पुत्र गण सिंहा तथा अमित , विमलेश उर्फ़ बुलट पुत्र गण कैलाश विवादित भूमि में बिना किसी न्यायालय के आदेश के ही ज़ोर जबरजस्ती तरीके से विवादित भूमि पर निर्माण करना शुरू कर दिया और माना करने पर मार पिट करने को उतारू हो गए।इसी बीच गिरजा पुत्र भरोसी ने उपजिलाधिकारी से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाई । मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने थाना दिवस में हल्का लेखपाल से मामले का हाल जाना हल्का लेखपाल मौके पर थाना दिवस में मौजूद थे उन्होंने नक्शा के द्वारा स्पष्ट करके उपजिलाधिकारी को बताया कि विवादित भूमि आराजी नं 209 रकबा 0.518हे.गिरजा आदि की है।इस पर उपजिलाधिकारी ने तुरन्त प्रतिवादी गणों कैलाश , रामदयाल दीनदयाल पुत्र गण सिंहा व अमित, पुत्र कैलाश को हो रहे निर्माण कार्य को तुरन्त रोकने को कहां मौके पर क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी सलेमपुर मौजूद थे। परन्तु प्रतिवादी गणों ने बिना किसी न्यायालय के आदेश व उपजिलाधिकारी के मना करने के बावजूद भी रविवार को गिरजा आदि के परिवार की अनुपस्थिति में लगभग पचास की संख्या में भीड़ जुटाकर दबंगई से विवादित भूमि पर निर्माण करा लिया इसकी सूचना जब सलेमपुर थाने में दी गई तो बताया गया कि ये राजस्व विभाग का मामला हैं इसमें हम कुछ नहीं कर सकते ऊपर से आदेश हैं ।आप उपजिलाधिकारी से आदेश लेकर आए तो कार्यवाही होगी दिनांक 06.10.2024को रविवार की छुट्टी थी तो कार्यालय बंद होने के कारण उपजिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई प्रतिवादी गणों ने गैर कानूनी ढंग से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जिसके कारण विवादित भूमि पर प्रतिवादी गणों ने निर्माण करा लिया हालांकि अप्रैल 2024 माह में प्रतिवादी गणों ने ख़ुद वर्तमान ग्राम सभा परान छपरा ग्राम प्रधान राम सिंह यादव व पूर्व ग्राम प्रधान प्यारे लाल उर्फ टुन्नु की उपस्थिति में हल्का लेखपाल द्वारा विवादित भूमि की नापी कराई और लेखपाल ने ग्राम प्रधान रामसिंह यादव व प्रतिवादी गणों को स्पष्ट कर दिया था कि ये भूमि आराजी नंबर 209 रकबा 0.518हे.की ही है इसके बाद भी प्रतिवादी गण विवादित भूमि पर कब्जा करते जा रहे हैं।ऐसी स्थिति में गिरजा आदि के परिवार का कहना है कि बिना न्यायालय के आदेश व गैर कानूनी ढंग से विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करना कानूनी अपराध है ऐसी स्थिति में प्रतिवादी गणों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।गिरजा आदि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भी प्रतिवादी गणों के खिलाफ कार्यवाही करके अपनी भूमि पर से कब्जा हटवाने की मांग की है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि