Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअपने ही अपहरण की रच डाली साजिश परिजनों से माँग बैठा...

अपने ही अपहरण की रच डाली साजिश परिजनों से माँग बैठा 15 लाख की फिरौती

गोरखपुर से पुलिस ने किया बरामद

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।थाना भिटौली पुलिस द्वारा खुर्शीद आलम पुत्र समसुद्दीन ग्राम सोहरौना राजा थाना भिटौली जनपद महराजगंज ने 02फरवरी को समय करीब 22.30 बजे रात्रि मे थाना स्थानीय पर सूचना दिये कि उनका लड़का सलमान जो 07 माह पूर्व सऊदी से आया है आज घर से 11.00 बजे मोटर साईकिल से निकला है अभी तक नही लौटा वह फोन नही रिसीव कर रहा है उसके मोबाईल से मैसेज आया है कि तुम्हारे लड़के का अपहरण हो गया है मैसेज कर 15 लाख फिरौती की मांग किया गया। सूचना कि गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सर्विलांस सेल की मदद से फोन को ट्रेस कर 02 घण्टे के अन्दर सलमान उम्र करीब 22 वर्ष को गोरखपुर बस स्टैण्ड से बरामद किया गया।सावधानी से पूछ-ताछ किया गया तो लड़के ने बताया कि उसका सहजनवा की रहने वाली लड़की से बात विचार है वह जहर खाने की बात कह रही थी मुझे बुलायी थी जो पीएनबी बैंक भिटौली से 50 हजार रूपया निकाला तथा अपनी गाड़ी रचित हास्पिटल के परिसर में खड़ी कर अपनी प्रेमिका से मिलने सहजनवा गया परन्तु लड़की किसी बात से नाराज होकर नही आयी । घर से बार बार फोन आ रहा था तो मै घरवालों का नम्बर ब्लैक लिस्ट मे डाल दिया था तथा खुद के अपहरण का बहाना बना कर 15 लाख रूपया मांगे। मै रूपया पाकर बाहर चला जाता परन्तु पकड़ा गया । सलमान की मोटर साईकिल रचित हास्पिटल से बरामद कर रूपया व वाहन घरवालों को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी करने वाले टीम मे प्र0 नि0 पंकज कुमार गुप्ता थाना भिटौली जनपद महराजगंज,हे0का0 सोनू यादव ,का0 विवेकानन्द सिंह आदि मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments