Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसिसोटार ग्राम सभा मे चकबन्दी चौपाल/अदालत का हुआ आयोजन

सिसोटार ग्राम सभा मे चकबन्दी चौपाल/अदालत का हुआ आयोजन

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बुधवार को सिसोटार ग्राम सभा मे चकबंदी चौपाल/अदालत का आयोजन किया गया सिसोटार कई साल से चकबंदी का विरोध झेल रहा है । बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अतिरिक्त के अधिकार क्षेत्र में उनके द्वारा दो बार अपील सुनने की ग्राम में कोशिश की गयी, लेकिन काश्तकार सुनने को तैयार नहीं हुए विरोध दर्ज कर दिया। जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लच्छकार निर्णय लेते हुए उक्त ग्राम के सभी अपील वाद बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी प्रशासनिक सचेंद्र कुमार सिह को अधिकृत कर दिया। जिसका अनुपालन करते हुए सचेन्द्र कुमार सिंह ग्राम हरदिया तथा ग्राम गोसाईपुर जो ग्राम सिसोटार के मजरे में जाकर न्यायिक कार्य करते हुए कुल 108 अपीलों की सुनवाई पूर्ण की ,तीन साल से हो रहे विरोध वाले ग्राम के कार्य शुरू करके बंदोबस्त अधिकारी प्रशंसा के पात्र है ग्राम सभा के काश्तकारों ने खुशी जाहिर की, बंदोबस्त अधिकारी ने सभी उपस्थित काश्तकारों को आश्वासन दिया हे किसी के साथ ना इंसाफी नहीं होगी जन सुनवाई देर शाम तक चली

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments