December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण आये तो रहें सावधान!

वाट्सएप मे भेज रहे एपीके फाइल, साइबर ठगी का है नया तरीका

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शादी – विवाह के सीजन में साइबर ठग जरा सी चूक पर खाता खाली कर सकते हैं।
आज कल आधुनिकता के दौर में म्यूजिकल शादी कार्ड का चलन तेजी से चल पड़ा है। लोग नाते रिश्तेदारी व मित्रों को व्हाट्सएप पर भेज कर निमंत्रित कर रहे हैं।
इसी फायदा उठा के साइबर ठग व्हाट्सएप पर शादी के निमंत्रण का लिंक भेजकर ठगी की कर रहे है। पुलिस और साइबर सेल के अधिकारी लोगों से एपीके फाइल वाले निमंत्रण कार्ड को डाउनलोड करने से बचने की अपील कर रहे हैं।
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। आपके व्हाट्सएप पर पीडीएफ फाइल बनाकर आमंत्रण कार्ड पहुंच रहे होंगे। यदि अंजान नंबर से आमंत्रण आया है। तो उसे अच्छे से अवश्य देख लें। एपीके एप लिखे हुए आमंत्रण कार्ड को कतई डाउनलोड न करें। इसे डाउनलोड करते ही साइबर ठगी हो सकती है।

भूलकर भी डाउनलोड न करें फर्जी फाइल
वाट्सएप हैक हो जाने पर आपके द्वारा जुड़े सभी ग्रुप्स में यह फाइल भेजी जाती है, जिससे एक चैन बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन को निशाना बनाया जाता है। यदि आपके वाटसएप या किसी अंजान ग्रुप में बैंक या आधार अपडेट के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर साइबर ठग आपकी सारी निजी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये सावधानियां जरूरी

  • फोन का आटोमैटिक डाउनलोड बंद रखें।
  • किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।
  • अपने वाटसएप को हमेशा टू- स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।
  • यदि गलती से डाउनलोड हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

इस संबंध में जानकारों का कहना है कि शादी का निमंत्रण भले ही एक खुशी का संदेश हो, लेकिन साइबर अपराधी इसे एक जाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रहकर किसी अज्ञात नंबर से आने वाली फाइल या लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।