
पटना। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की सियासत में चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस ने राज्य की डबल इंजन सरकार—नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन—पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव अब निश्चित है।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि “बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून-व्यवस्था तबाह कर दी है।” उन्होंने आंकड़ों के आधार पर दावा किया कि पिछले छह महीनों में 8 व्यापारियों की हत्या हुई है और कम से कम 5 बार पुलिस पर हमले हुए हैं, जो दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और शासन व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि भाजपा और जेडीयू ने सत्ता में बने रहने के लिए “सिद्धांतों का गला घोंट दिया है” और जनता के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा,
“यह गठबंधन न सिर्फ राजनीतिक रूप से अवसरवादी है, बल्कि राज्य को अपराध की राजधानी बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।”
कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। हाल ही में पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर जैसे शहरों में व्यापारियों की हत्या और लूट की घटनाओं ने आम नागरिकों के साथ-साथ व्यावसायिक वर्ग में भी भय का माहौल बना दिया है।
बदलाव का संकेत
खड़गे ने अपने पोस्ट के अंत में संकेत दिया कि जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने लिखा,
“बिहार के लोगों ने सब देख लिया है। डबल इंजन सरकार की सच्चाई सामने आ चुकी है। बदलाव अब तय है।”
सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक भाजपा या जेडी(यू) की ओर से कांग्रेस के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पिछले बयानों में राज्य सरकार ने बार-बार दावा किया है कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
चुनावी गर्मी तेज
बिहार में अगले विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां अभी से तेज हो गई हैं। विपक्षी दल लगातार सरकार की नीतियों और प्रदर्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन विकास कार्यों का हवाला देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगा है।
More Stories
राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुनी समस्याएं
कांग्रेसियों ने ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर व कृष्ण कुमार का जोरदार स्वागत किया
निर्माण श्रमिक कराएं पंजीकरण, मिलेगा योजनाओं का लाभ : सहायक श्रम आयुक्त