Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेसियों ने विद्यालय मर्ज करने कर विरोध में एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने विद्यालय मर्ज करने कर विरोध में एसडीएम को सौपा ज्ञापन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के संयुक्त नेतृत्व में, प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बन्द कर विद्यालयों को मर्ज करने के विरेाध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एस.डी.एम. राजू कुमार को सौंपा गया। कांग्रेसजन श्रम कार्यालय पर भारी हुजूम के साथ इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे।
जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि गरीब परिवार के लाखों बच्चे इन नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़कर शिक्षा ग्रहण करते हैं, प्रदेश सरकार पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करते हुए उन्हें जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में मर्ज करना चाहती है, सरकार का यह फैसला गरीबों को शिक्षा से वंचित करने का फैसला है। सरकार यदि इन प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करके उन्हें जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में मर्ज करती है तो विद्यालयो की घर से दूरी बढ़ जाने से गरीब परिवार के बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। सरकार का इस तरह का फैसला घोर निन्दनीय है कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करती है।
महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि सरकार के इस फैसले से विद्यालयों के विलय से गरीब बच्चों का नुकसान होगा सरकार के इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से करोड़ों बच्चें सस्ती शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। यह फैसला गरीब बच्चों के हित में नहीं है। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने राज्यपाल से स्वयं हस्तक्षेप कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, गोरखलाल श्रीवास्तव, देवेन्द्र निषाद धनुष, इन्द्रजीत चैधरी, जयनरायन शुक्ला, सत्येन्द्र निषाद, सदानन्द पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, ई0 रजनीश मिश्रा, विनोद पाण्डेय, स्नेहलता गौतम, श्रवण पाण्डेय, अविनाश पति त्रिपाठी, जयन्त कुमार पाठक, जयनरायन यादव, सुनीला देवी, संजय सिंह, अनवर हुसैन, राजेश मौर्या, धनन्जय सिंह, सुहेल अंसारी, राजेन्द्र यादव, कालंजयराम त्रिपाठी, हजारीलाल जायसवाल, महेन्द्रनाथ मिश्रा, धर्मराज चैहान, गुलाम ताहिर, गणेश पाण्डेय, राजेश निषाद, अजय मिश्रा, प्रिंस पाण्डेय, श्रीश उपाध्याय, विष्णु सिंह, अश्वनी भारती, प्रवीण तिवारी, अनवर अली, पानमती शर्मा, कमलेश यादव, विजय राव, राजेश दूबे, मोहम्मद अरशद, योगेन्द्र नायक, ज्ञान शाही, लकी रानी, निर्मला सैथवार, नीलम सिंह, विष्णु सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, ज्ञानमती देवी, प्रेम कुमार, राजू पाण्डेय, सौरभ शुक्ला, चन्द्रिका भारती, डा0 चिन्म्यानंद पाण्डेय, अंकित राय आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments