
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) महान संत रविदास जी की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि सद्कर्म ही जीवन को सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है।संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा का उपदेश देकर निर्मल मन ही ईश्वर प्राप्ति का सुगम साधन बताया ।जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि संत रविदास के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। जीवन में परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही है। जिला महासचिव चंद्रमोहन पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने समाज को झूठ पाखण्ड से दूर रहकर लोगों की सेवा का उपदेश दिया।कार्यक्रम को पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी शिवशंकर गौतम, चुन्नु श्रीवास्तव, सैयद अकील अहमद, सत्यम पाण्डेय, डॉ नरेन्द्र यादव, मोहन प्रसाद,आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
प्रतिष्ठित कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग, रोजगार मेला 14 जुलाई को
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी