Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, ‘वोट चोरी’ मामले पर जवाबदेही...

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, ‘वोट चोरी’ मामले पर जवाबदेही की उठी मांग

नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” के मुद्दे को गंभीरता से उठाया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग को सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा कि आयोग को इस मामले पर देश के सामने सफाई देनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा—
“इस ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर चुनाव आयोग को जनता के सामने सच्चाई रखनी चाहिए। राहुल जी किसी भी हमले से डरते नहीं हैं। वे हर परिस्थिति का सामना करते हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं। चूंकि वे राहुल जी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए वे नेहरू जी और इंदिरा जी जैसे पुराने मुद्दे उठा रहे हैं।”

उन्होंने राहुल गांधी की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं पर लगातार राजनीतिक और व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी न तो विचलित होते हैं और न ही दबाव में आते हैं।

खड़गे ने कही “संविधान की हत्या” वाली बात

इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दल भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटों की कथित हेराफेरी और चोरी “संविधान की हत्या” है।

खड़गे ने कहा—
“अगर एनडीए और भाजपा इस तरह की चुनावी गड़बड़ी के जरिए गद्दी पर बैठते हैं तो लोकतंत्र को गंभीर नुकसान होगा। हमारी पार्टी का रुख साफ है कि हम देशभर में वोटों की चोरी, हेराफेरी और छेड़छाड़ के खिलाफ माहौल बनाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे कि उनके साथ अन्याय हो रहा है।”

कांग्रेस का कहना है कि वह इस मुद्दे पर व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने की दिशा में काम करेगी ताकि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर जनता का भरोसा बना रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments