
कलेक्टर के ऑर्डर के बावजूद भी नही हो रही है कार्रवाई…
विरोधीपक्ष ने भी विधानसभा सत्र में उठाया था मामला….
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मालाड पश्चिम में मैंग्रोज भुखंड पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर स्टूडियो बनाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने एनडीझेड जोन में मैंग्रोव्स को काटकर अवैध रूप से बने स्टूडियो के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया है। राकेश ने कलावंत स्टूडियोज,हेन्ना कॉटेज एन्ड स्टूडियोज,अवतार बंगला एन्ड स्टूडियोज,वृंदावन स्टूडियो,चेरिश स्टूडियो,पी-3 ईकोटेक सर्विस, रुईआ स्टूडियो,श्रीवंश स्टूडियो आदि स्टूडियो को अवैध बताते हुए उसके निर्माण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित डिपार्टमेंट को कार्रवाई करने का आर्डर दिया । लेकिन अब तक कुछ भी असर होता नही दिखाई दे रहा है।
इस मामले में इतना ही नही बल्कि महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने 25 जनवरी, 2024 को मुंबई जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन अवैध स्टूडियो को तुरंत बंद करने की मांग की थी साथ ही विधानसभा हाउस में भी मामला उठाया था। लेकिन अधिकारियों ने अबतक कोई ठोस कदम उठाते हुए नही दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी के पास ऐसे अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक तंत्र होने के बावजूद सिर्फ खानापूर्ति करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने मामले को मात्र आगे बढ़ाते हुए, मालाड के पी/उत्तर सहायक आयुक्त और जोन-11 के पुलिस उपायुक्त को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजे हैं।
ऐसे बड़े मामले में जिलाधिकारी अवैध निर्माण मुद्दे के प्रति गंभीरता का अभाव और जिम्मेदारी से बचते हुए दिखाई दे रहें हैं।
राकेश शेट्टी का कहना है की हमने अवैध स्टूडियो को तुरंत बंद करने और मुंबई उपनगरीय जिले के गैर-विकास क्षेत्र (एनडीझेड) में मैंग्रोव्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है । जिस पर जिलाधिकारी कोई ठोस कदम नही उठा रहे अगर शासन-प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नही करती तो हम इन अवैध स्टूडियो के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण