Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, मतदाता सूची और मतदान फुटेज...

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, मतदाता सूची और मतदान फुटेज की मांग, कहा– मिलने को तैयार हैं

नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आयोग की ओर से मिले पत्र के जवाब में मिलने की इच्छा जताई है। कांग्रेस ने आयोग से स्पष्ट रूप से मांग की है कि वह महाराष्ट्र की डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची और महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराए।

पार्टी ने पत्र में लिखा है कि, “यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए। हमें यह डेटा मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी। उस बैठक में हम अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इस संबंध में कहा कि पार्टी ने कई बार आयोग से यह जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में महाराष्ट्र में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, और यह बेहद जरूरी है कि इन बदलावों को ठीक से समझा जाए।

“हम 2024 से कह रहे हैं कि हमें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट चाहिए। साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जरूरी है,” – पवन खेड़ा।

कांग्रेस के विशेषज्ञ समूह ‘ईगल’ (EAGLE) ने आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि पार्टी इस विषय पर चुनाव आयोग से मिलकर चर्चा करना चाहती है, लेकिन उससे पहले आवश्यक डेटा और फुटेज मुहैया कराना जरूरी है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा का निमंत्रण दिया था। कांग्रेस अब इस वार्ता से पहले पुख्ता तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अपनी बात रखने की तैयारी कर रही है।

पार्टी ने संकेत दिया है कि यदि आयोग सभी मांगी गई जानकारियां साझा करता है, तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही आयोग से मुलाकात कर सकता है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments