Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस बोली—नतीजे चौंकाने वाले, जांच होनी चाहिए

कांग्रेस बोली—नतीजे चौंकाने वाले, जांच होनी चाहिए

बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप फिर गर्माया—कांग्रेस ने चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि बिहार में SIR प्रक्रिया के दौरान 69 लाख वोट विपक्षी मतदाताओं के निशाने पर रखकर हटाए गए, जिसे उसने साफ तौर पर “Bihar Election Vote Chori” की साजिश बताया।

ये भी पढ़ें –तनाव से नाता क्यों नहीं छूटता? — व्यस्त जीवन में मानसिक संतुलन बचाने का सबसे सरल मंत्र

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अन्य राज्यों—दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और बेंगलुरु में वोट डालने के बाद विशेष ट्रेनों के माध्यम से बिहार पहुंचकर भी मतदान किया। पार्टी का कहना है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को टिकट दिलवाकर खास पहचान पटका पहनाकर भेजा गया था, जिससे भाजपा को अतिरिक्त वोट मिल सकें।

ये भी पढ़ें –लेखपालों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर बढ़ा दबाव

कांग्रेस ने दावा किया कि 6 अक्टूबर को जब चुनाव की घोषणा हुई, तब बिहार के कुल मतदाता 7.42 करोड़ बताए गए। लेकिन 11 नवंबर को वोटिंग पूरी होने के बाद यह संख्या बढ़कर 7.45 करोड़ हो गई। कांग्रेस ने सवाल किया कि मतदान के बीच अचानक तीन लाख वोटर कैसे बढ़ गए?

रिपोर्टर्स कलेक्टिव की जांच का हवाला देते हुए कहा गया कि 1.32 करोड़ से ज्यादा संदिग्ध वोटर सूची में मिले। इनमें 39 विधानसभा सीटों पर 3.76 लाख संदिग्ध वोट चिन्हित हुए, जबकि 1.88 लाख नाम दोहरी प्रविष्टि के साथ दर्ज थे। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि चुनाव आयोग ने डुप्लीकेट वोट पकड़ने वाले सॉफ़्टवेयर का उपयोग नहीं किया, जिसके कारण 14.35 लाख फर्जी वोटर लिस्ट में शामिल हो गए।

आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को 10,000 रुपये की किस्त भेजे जाने को भी कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करार दिया। अजय माकन ने कहा कि नतीजे अप्रत्याशित हैं और “दाल में कुछ तो काला है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी जल्द ही फॉर्म 17C और वोटर लिस्ट के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments