July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार एवं पत्रकार के पिता के निधन पर शोक

देवरिया राष्ट्र की परम्परा। जिले के बरहज तहसील के बड़का गांव निवासी पत्रकार विवेक तिवारी के 65 वर्षीय पिता नरसिंह तिवारी एवं इलाहाबाद से प्रकाशित न्यायाधीश हिंदी दैनिक के सोनभद्र जिला कार्यालय में पूर्व में कार्यरत चंदौली जनपद के दूदे गांव निवासी पत्रकार प्रभात कुमार श्रीवास्तव (52) के असामयिक निधन पर पत्रकार एसोसिएशन, नेशनल प्रेस यूनियन एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ परिवार तथा अन्य विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजन को आत्म बल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संगठन सत्य प्रकाश पांडेय, एनडी देहाती, उदय प्रताप सिंह, विपुल तिवारी, डॉ जनार्दन कुशवाहा, सरदार दिलावर सिंह, मार्कंडेय मिश्रा, श्यामानंद पाण्डेय, बशीर खान, डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ल, राजू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।