Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedराहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी व उनकी दिवंगत मां पर...

राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी व उनकी दिवंगत मां पर टिप्पणी की निंदा, योगी आदित्यनाथ बोले – यह राजनीतिक पतन का संकेत

लखनऊ/पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने की कड़ी निंदा की है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि,
“कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है।”

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ बहस करनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत आक्षेप लगाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को आहत करना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने इसे भारतीय राजनीति में गिरते स्तर का प्रतीक बताया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस और आरजेडी दोनों दल मिलकर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी दौरान एक सभा में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर विवादित टिप्पणी सामने आई, जिस पर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है।

इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने भी विपक्ष पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस और राजद खेमे से अब तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments