Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार के अध्यक्षता सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार के अध्यक्षता सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी बलरामपुर डॉक्टर महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा 7 जनवरी को तहसील तुलसीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

तत्पश्चात तहसील समाधान के अवसर पर तुलसीपुर में जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जरूरतमंद फरियादियों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गये। मौके पर मौजूद अधिकारियों को रैन बसेरा से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे ना सोने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपयुक्त स्थानों पर अलाव जलाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह वअन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

   

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments