Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedसम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 5 का निस्तारण 44 सम्बंधित को सौपा...

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 5 का निस्तारण 44 सम्बंधित को सौपा गया

लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहे निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई-डीएम

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।   जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में माह दिसम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील भाटपाररानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
         जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें। भूमि विवादों का समाधान कराएं। खलिहान की भूमि, चकरोड अथवा नाला सहित सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटवाए तथा उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी होती है यदि लेखपाल अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी । उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।
         पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
        तहसील भाटपाररानी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 36,  पुलिस विभाग के 06, तथा अन्य विभाग के 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण  मौके पर किया गया। अवशेष 44 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।
       सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम न्यायिक गिरीश झा, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments