महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां तहसील सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल 156 मामले आये मौके पर 16 मामले का निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने शेष मामले के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता पूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया जाय। उन्होंने पुलिस राजस्व संबंधी मामले में संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय भ्रमण कर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, डीपीआरओ
श्रेया मिश्रा, वीडीओ अमित मिश्रा, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, बीडीओ मृत्युंजय यादव, अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, अतिरिक्त निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह, थानाध्यक्ष परसा मलिक उमेश कुमार, थानाध्यक्ष बरगदवां अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पुरंदर पुर पुरुषोत्तम राय, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर