मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
अंधेरी मे चंद दिनों पूर्व ही अपने भारी समर्थकों के साथ शिवसेना का दामन थामने वाली पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशालिस्ट प्रदीप शर्मा की धर्म पत्नी स्वीकृति शर्मा ने अंधेरी पूर्व मरोल के सनाबिल हाल में गुरुवार की शाम धूमधाम से अपना जन्म दिन मनाया।उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जनता ही हमारी विरासत है।
अपने जन्म दिन के मौके पर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि राजकरण से अधिक मैं समाजसेवा को प्राथमिकता देती हूँ। और गरीबों, असहायों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म व पुण्य है। जो मैं सदैव जीवन भर करती रहूंगी। और आज मुझे अंधेरी की जनता द्वारा जो मान, सम्मान मिला है उसे मैं कभी नही भूलूंगी। यही जनता ही हमारी विरासत और धरोहर है।
पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, स्वीकृति शर्मा और अपनी दो बेटियां अंकिता और निकिता के साथ मिलकर केक काटा। वहीं बधाई देना वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री,सांसद रहे रमेश दूबे, उद्योगपती राजीव दूबे, शिवसेना उपनेता व विधानसभा प्रभारी कमलेश राय, स्थानिक नगरसेविका सुषमा राय, किरन स्टूडियो के किरन शर्मा,मनमत शेट्टी, रमेश मिश्रा, भाजपा नेता जगत गौतम, सुधीर कावा,उमेश उपाध्याय, अजय तिवारी,सैंडी रावत, गिरीश रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, नगरसेवक, नगरसेविकाओं के अलावा कई सामाजिक संघठन व बड़ी तादात में महिला व पुरूष मौजूद थे। और मशहूर गायक द्वारा भजन संध्या का भी मनमोहक आयोजन किया गया था। अंत में आये हुये लोगों के प्रदीप शर्मा ने दिल से आभार प्रकट किया। और कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए पीएस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
धारावी बचाव आंदोलन की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी
गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट की ओर से 63 वें वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन
श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियों से सजा हुआ है अंजीरवाडी का गणेशोत्सव