Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedस्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा सामुदायिक शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा सामुदायिक शौचालय

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत में सरकारी धन से अलग अलग वार्डो और नगर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है ।कुछ सामुदायिक शौचालय चालू है लेकिन कुछ कई बार संज्ञान देने के वावजूद भी चालू ही नहीं हो सके ।जिसमे नगर पंचायत वार्ड नंबर एक भरौली को खुले में शौच मुक्त वार्ड घोषित किया गया है । लेकिन हकीकत इसके इतर है सूत्र बताते है कि इस वार्ड में अभी भी कुछ घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और इकलौता निर्मित सामुदायिक शौचालय आज तक उपयोग करने लायक ही नहीं रहा पहले इस शौचालय में ताला लगा रहा फिर अब इस शौचालय में घास और गंदगी पसरी हुई है । वही नगर पंचायत वार्ड नंबर दो पिपरा नाजिर को भी खुले में शौच मुक्त वार्ड की श्रेणी में रखा गया है लेकिन और इस वार्ड में भी निर्मित एकमात्र सामुदायिक शौचालय का हाल बुरा है ।इस शौचालय में लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ है और आगे से गेट पर ताला लटका हुआ है । इन वार्डो के निवासी मजबूरन शौच के लिए रेलवे लाइन और खेतों में जाने को विवश है । जहां सरकार की मंशा खुले में शौच मुक्त भारत और स्वक्ष भारत स्वस्थ भारत बनाने की है वही कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही इस योजना को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments