Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedबांग्लादेश में बढ़ी सांप्रदायिक हिंसा,हिंदू समुदाय में भय

बांग्लादेश में बढ़ी सांप्रदायिक हिंसा,हिंदू समुदाय में भय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला: शरियतपुर में व्यापारी को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक


ढाका (rkpnews desk)बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शरियतपुर जिले से सामने आया है, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक हिंदू व्यापारी को बेहद क्रूर तरीके से निशाना बनाया गया। स्थानीय और बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से हमला किया और फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान 50 वर्षीय खोकोन चंद्र दास के रूप में हुई है, जो शरियतपुर के कोनेश्वर यूनियन अंतर्गत तिलोई गांव के निवासी हैं। वे केउरभंगा बाजार में फार्मेसी और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुकान बंद करने के बाद वे रोज की तरह ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दामुद्दा-शरियतपुर मार्ग पर उनकी गाड़ी को रोककर हमला किया गया।

ये भी पढ़ें – यूपी दिवस पर दिखेगा विकास, संस्कृति और निवेश का संगम

हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल किया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जान बचाने के लिए खोकोन चंद्र दास पास ही स्थित एक तालाब में कूद गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित की पत्नी सीमा दास ने मीडिया को बताया कि उनके पति का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि हमले के दौरान उनके पति ने दो आरोपियों को पहचान लिया था, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें मारने की नीयत से हमला तेज कर दिया। यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा बनता जा रहा है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments